क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की मार्च में होने वाली वनडे सीरीज, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया को इसी साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। ये सीरीज आगामी मार्च में यूएई में खेली जानी थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के अफगानिस्तान दौरे को रद्द किए जाने की घोषणा की है। अपने एक बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी वजह भी स्पष्ट की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर अपने इस निर्णय की जानकारी दी है।

author-image
By puneet sharma
New Update
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की मार्च में होने वाली वनडे सीरीज, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया को इसी साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। ये सीरीज आगामी मार्च में यूएई में खेली जानी थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के अफगानिस्तान दौरे को रद्द किए जाने की घोषणा की है। अपने एक बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी वजह भी स्पष्ट की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर अपने इस निर्णय की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: LIVE टीवी पर इमोशनल हुए Umran Malik, बोले- पिता ने फल बेचकर किया था सपोर्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई दौरा रद्द करने की वजह

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है कि "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, और दुनिया में महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर स्थिति की उम्मीद करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेगा।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्वीट का आशय ये है कि हम सारी दुनिया में क्रिकेट का विकास चाहते हैं, इसमें अफगानिस्तान भी शामिल है। लेकिन हम सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए ही ऐसा नहीं चाहते, इसमें महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं। हम चाहते हैं कि लड़कियां और महिलाएं भी क्रिकेट के क्षेत्र में विकास करें, इसमें किसी तरह की कोई बाधा न आए। मगर दुर्भाग्यवश अफगानिस्तान में तालिबान बालिका और  महिला क्रिकेट के विकास में बाधा बन रहा है, इसलिए हमें अपनी पुरुष टीम की मार्च में होने वाली वनडे सीरीज को रद्द करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। लेकिन हम अफगानिस्तान के साथ उम्मीद में जुड़े रहेंगे कि भविष्य में वो बालिका और महिला क्रिकेट के विकास के लिए काम करेंगे। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: पावरप्ले के बॉस हैं मोहम्मद सिराज, पिछले एक साल में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; कोई नहीं टक्कर में

तालिबान का महिला क्रिकेट पर प्रतिबंध का फैसला  

publive-image

तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्ला वसीक ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद एक बयान में कहा था कि "महिलाओं के लिए खेल जरूरी नहीं है। क्रिकेट खेलने के दौरान ऐसी स्थिति होगी कि उनका शरीर पूरी तरह कवर नहीं होगा। इस्लाम महिलाओं को इस तरह देखे जाने की अनुमति नहीं देता है। इस्लाम महिलाओं को ऐसे खेल खेलने की अनुमति नहीं देते हैं जहां वे एक्सपोज हों। इसलिए हम उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लगा रहे हैं।" क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने के तालिबान के फैसले की सीए ने निंदा की है।   
 

Latest Stories